Uttarakhand-25 किलोमीटर चलने के बाद खत्म हुआ बस का तेल….. और फिर

उत्तराखंड राज्य में बागेश्वर बस अड्डे से देहरादून के लिए रोडवेज की बस निकली जो कि 25 किलोमीटर चलने के बाद बीच रास्ते में ही फंस गई। बता दें कि इस दौरान बस का तेल खत्म हो गया जिसके कारण बस के पहिए बीच रास्ते में ही जाम हो गए। जब चालक और परिचालक बस से बाहर उतरे और उन्होंने चेक किया तो तेल का पाइप फटा हुआ था जिसके कारण पूरा तेल सड़क पर बह गया। यही नहीं बल्कि इस दौरान यात्रियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। यात्री लगभग डेढ़ घंटे तक ठिठुरन भरी ठंड में बैठे रहे। जिसके बाद बस में तेल भरा गया और उसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बता दें कि बागेश्वर बस डिपो में बसों के पंप की मरम्मत और जांच नहीं हो पा रही है और अधिकतर बसें ऐसी हैं जिनका संचालन दूसरे डिपो से किया जा रहा है। इसलिए देहरादून के लिए शनिवार की सुबह 5:00 बजे रवाना हुई बस में 13 यात्री थे। बता दें कि बस अड्डे से बस 25 किलोमीटर आगे निकल गई और बीच रास्ते में ही उसके पहिए जाम हो गए जिसके बाद तेल लाकर बस में तेल भरवाया गया और फिर बस अपने गंतव्य को रवाना हुई।