Uttarakhand:- ऋषभ पंत के बाद क्रिकेट की दुनिया में छाएंगे उत्तराखंड के आकाश मधवाल…… राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे आईपीएल

उत्तराखंड राज्य से ऋषभ पंत को क्रिकेट की दुनिया में काफी नाम मिला है और उन्होंने अपनी मेहनत से काफी नाम भी बनाया है। ऋषभ को आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा है और किसी भी खिलाड़ी को यह अब तक की सबसे ज्यादा रकम मिली है। इसके साथ ही आकाश को राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड रुपए में लिया है। आगामी वर्ष में होने वाले आईपीएल से पहले उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए यह काफी अच्छी खबर है। ऋषभ पंत के बाद अब आकाश मधवाल भी करोड़पति बन गए हैं। ऋषभ को लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ में खरीदा है और आकाश को राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ में अपनी टीम में लिया है। घरेलू क्रिकेट में आकाश ने उत्तराखंड की टीम की ओर से खेलते हुए अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की और अब वह आईपीएल में नजर आएंगे जो कि उत्तराखंड के लिए काफी गर्व का विषय भी है।

Recent Posts