Uttarakhand- राज्य में बारिश के बाद अब फिर चढ़ेगा पारा….. जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बीते दिनों हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली हैं मगर राज्य में आज दिनांक 22 जून 2022 को बुधवार के दिन से बारिश बंद हो गई है और अब 25 जून तक पूरे राज्य में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहने वाला है जिससे लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 4 दिनों तक मौसम साफ रहेगा जिससे कि तापमान में इजाफा होगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में काफी इजाफा होने वाला है क्योंकि राज्य के मैदानी एवं पर्वतीय दोनों क्षेत्रों में 25 जून तक बारिश के कोई भी संभावना नहीं है हालांकि 26 जून 2022 से राज्य में फिर बारिश की संभावना बन रही है खासकर कुमाऊं मंडल के जिलों में आगामी 26 जून को बारिश देखने को मिल सकती है और 27 से 28 जून के बीच में पूरे राज्य में बारिश की संभावना है।