Uttarakhand- नैनीताल के बाद अब इस शहर का होगा सुंदरीकरण…… सीएम ने दिए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य में अब नैनीताल के बाद हल्द्वानी शहर का सुंदरीकरण होने जा रहा है। बता दें कि इसके लिए डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है। शहरों के सुंदरीकरण में जुटे डीएम धीरज सिंह गबर्याल की मेहनत धीरे-धीरे रंग ला रही है। बता दें कि पहले नैनीताल और अब हल्द्वानी शहर के सुंदरीकरण का डिजाइन तैयार हो चुका है। शहर के सुंदरीकरण अभियान में वहां के रामलीला मैदान से लेकर पटेल चौक समेत शहर के पुराने बाजार के कई हिस्सों को शामिल किया गया है और हल्द्वानी का दौरा करने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देश दिए गए थे कि जल्द ही इस काम को शुरू किया जाए। बता दें कि हल्द्वानी के रामलीला मैदान में 130 वर्ष से भी अधिक समय से रामलीला होती है और यह मैदान अपनी एक ऐतिहासिक पहचान रखता है। शहर की कई यादें मैदान से जुड़ी हुई हैं लेकिन यह मैदान अब एक खंडहर से कम नहीं है।बता दें कि अब मैदान को सुंदरीकरण के लिए चुना गया है इसके लिए डिजाइन भी तैयार कर दिया गया है। ना सिर्फ रामलीला मैदान बल्कि हल्द्वानी में पटेल चौक से लेकर पुराने बाजारों को भी सवारने हेतु डिजाइन तैयार हो चुका है तथा इस योजना में कम से कम 5 करोड़ रुपए की लागत आने वाली है। बता दें कि वहां पर प्रशासन द्वारा बाजार का सुंदरीकरण करने के बाद व्यापारियों से अपील की जाएगी कि वह दुकानों के बाहर ठेला न लगवाए और सामान को सड़क तक ना फैलाएं।