
उत्तराखंड राज्य में कई वर्षों बाद अक्टूबर माह में ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है जब चारों धामों में बर्फबारी हुई है। अक्टूबर माह में चोटियां भी बर्फ से लदगद हैं चारों धाम बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए हैं। इस बार सीजन की पहली बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। राज्य में मौसम पूरी तरह बदल गया है और ठंड में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। मौसम में अचानक आए बदलाव ने कई समस्याएं भी खड़ी कर दी है। हाल ही में मानसून विदा हुआ था और अब फिर से बारिश शुरू हो गई है, 8 अक्टूबर तक पूरे राज्य में तेज दौर की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और दो दिनों से चमोली जनपद में बारिश तथा बर्फबारी का सिलसिला भी नहीं थम रहा है जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बारिश के बाद पारा भी गिरकर काफी कम हो गया है।