Uttarakhand:- स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद तीन हिस्सों में बटेगा बिजली का बिल….. इस समय मिलेगी सबसे महंगी बिजली

उत्तराखंड राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के बाद बिजली का बिल तीन हिस्सों में बट जाएगा जिसमें सुबह, शाम और रात में अलग-अलग बिजली का बिल लोगों को भरना पड़ेगा। प्रदेश भर में 16 लाख घरो में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम जल्द ही शुरू होगा इसके लिए यूपीसीएल मुख्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिए गए हैं और बिजली के दाम तीन अलग-अलग हिस्सों में बट जाएंगे।

दिन, शाम और रात के बिजली के दाम अलग-अलग उपभोक्ताओं से वसूले जाएंगे, दिन में बिजली सबसे सस्ती और रात को सबसे महंगी मिलेगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रदेश भर के 16 लाख घरों में लगाए जाने हैं जिससे उपभोक्ताओं को पूरे 24 घंटे बिजली का एक सा दाम नहीं चुकाना होगा। उन्हें अलग-अलग तरीके से बिजली बिल भरना होगा, दिन में उपभोक्ताओं को सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी और रात को सबसे महंगी। रात को कोयल और गैस की बिजली से आपूर्ति होती है जो कि महंगी है इसलिए रात में बिजली के दाम अधिक होंगे।