
उत्तराखंड राज्य में पिछले दिनों खूब बारिश हुई है राज्य में हफ्ते भर भारी बारिश के बाद अब मानसून के धीमे पड़ने की खबर है। भारी बारिश के चलते पहाड़ से ले कर मैदान तक सभी लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त पड़ा था। मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को भूस्खलन ,आपदा, बाढ़ जैसी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा मगर अब मौसम विभाग द्वारा राहत की खबर जारी की गई है, राज्य में मानसून धीमा पड़ने के आसार हैं हालांकि अभी पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश देखने को मिलेगी और मैदानी इलाकों में कुछ समय तक हल्की बारिश रहेगी तथा आने वाले समय में लोगों को मानसून धीमा पड़ने के चलते राहत मिलेगी। फिलहाल 21 अगस्त को पूरे प्रदेश में फिर से एक बार तेज दौर की बारिश के आसार जताए गए हैं इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार प्रदेश में मानसून ट्रफ लाइन का असर कम होने लगा है और आने वाले कुछ दिनों के बाद मानसून धीमा पड़ने से बारिश भी कम होगी।