Uttarakhand- भारी वर्षा के बाद मंत्रियों को याद आए अपने-अपने क्षेत्र…… जिलों की ओर लगाई दौड़

उत्तराखंड राज्य में बीते काफी समय से लगातार भारी बारिश हो रही है जिस कारण विभिन्न जिलों में आपदा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मंत्रियों को निर्देश दिए गए थे जिसके बाद अब मंत्रियों ने अपने- अपने प्रभार वाले जिलों की ओर दौड़ लगानी शुरू कर दी है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रविवार से उधम सिंह नगर के दौरे पर हैं और मंत्री सुबोध उनियाल देहरादून के रायपुर क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। डॉ. धन सिंह रावत भी 5 जिलों का दौरा करने के लिए रवाना हो गए हैं और मंगलवार यानी कि आज मंत्री सौरभ बहुगुणा रुद्रप्रयाग के दौरे पर गए। बारिश के कारण राज्य का हरिद्वार जिला सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है वहां जगह-जगह पानी जमा हो रहा है और बाढ़ की स्थिति बन रही है। जिले के खानपुर, लक्सर व नारसन विकास खंडों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है तथा अतिवृष्टि के कारण अन्य जिलों में सड़कें, पेयजल योजनाएं व विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हाल में वर्षा के चलते उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सभी जिलों के डीएम एवं एसएसपी को भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे और स्वयं भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।