उत्तराखंड राज्य में एच3एन2 वायरस लगातार फैल रहा है और हल्द्वानी के बाद अब उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में एक युवक में इस वायरस की पुष्टि हुई है। यह वायरस लगातार राज्य में फैल रहा है। हल्द्वानी में 2 मरीजों में इस वायरस की पुष्टि हुई थी जिसके बाद देहरादून में भी एच3एन2 वायरस से संक्रमित मरीज सामने आया है। बता दें कि पिछले 2 महीनों से करीब 20 मरीजों में इस वायरस की पुष्टि हो चुकी है जो कि काफी चिंता का विषय है। देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती एक मरीज में इनफ्लुएंजा के सब टाइप एच3एन2 वायरस की पुष्टि हुई है और बताया जा रहा है कि मरीज अस्पताल में पिछले 1 सप्ताह से भर्ती था। इस मामले में बताते हुए दून अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गई कि दून निवासी 35 वर्षीय एक युवक को अस्थमा की परेशानी थी और उसे 1 सप्ताह पूर्व यहां भर्ती किया गया था जब दिक्कत बड़ी तो उसे आईसीयू में भर्ती किया गया और जांच के लिए सैंपल भेजा गया तथा अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Recent Posts
- आरएसएस जिला अल्मोड़ा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया इगास…… बूढ़ी दीपावली का पारंपरिक उत्सव
- बागेश्वर:- कपकोट के विभिन्न विद्यालयों में संपन्न हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
- बागेश्वर:-जिले में सादगी से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस……शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को दी गई श्रद्धांजलि
- Uttarakhand:- 38 वे राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा की गई बैठक…. दिए गए यह निर्देश
- Uttarakhand:- राज्य में इस दिन आयोजित होगा युवा महोत्सव…… प्रतिभाग करेंगे खिलाड़ी…… मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा उद्घाटन