
न्यायालय द्वारा देहरादून के मैक्स अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। दरअसल कोरोना काल में मैक्स अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद उसके गहने गायब होने का आरोप चिकित्सालय पर लगाया गया है मरीज के स्वजनों ने पुलिस द्वारा मामला दर्ज न करने पर न्यायालय में गुहार लगाई जिसके बाद न्यायालय द्वारा चिकित्सालय पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। दरअसल यह मामला 2021 का है जब कोरोना काल के दौरान मैक्स अस्पताल में सावित्री देवी को भर्ती कराया गया था जहां पर करीब डेढ़ माह तक उनका इलाज चला मगर डेढ़ माह के बाद 2 जून 2021 को सावित्री देवी का निधन हो गया और उनके बेटे ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना जांच की अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद अस्पताल ने मरीज को आईसीयू में ही रखा और कोविड प्रोटोकोल का पालन नहीं किया और बताया गया कि जब जनरलवार्ड से सावित्री देवी कोविड वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था तो अस्पताल प्रबंधन ने उनके आभूषण कहीं रख दिए और उनकी मौत के बाद लौटाए भी नहीं। इस मामले को लेकर वादी ने 16 अगस्त 2021 को राजपुर थाना पुलिस से शिकायत की मगर पुलिस ने भी उनकी माता के संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं किया जिसके बाद उन्हें न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा और अब जाकर न्यायालय ने मैक्स अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।


