Uttarakhand -: पशु चिकित्सक का सिर फोड़ने के बाद फार्मेसिस्ट ने खाया जहर, मौत

हल्द्वानी| गोलापार क्षेत्र के कुंवरपुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में शनिवार को एक फार्मेसिस्ट ने महिला पशु चिकित्सा अधिकारी का डंडे से हमला करके सिर फोड़ दिया और उसके बाद खुद जहर घटक लिया| गंभीर हालत में उसे पड़ोस के युवक बेस अस्पताल लाए| जहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया| एसडीएच में इलाज के दौरान फार्मेसिस्ट ने दम तोड़ दिया| वही हमले में घायल महिला पशु चिकित्सा अधिकारी ने सिर में गंभीर चोट आई है| घायल की तहरीर पर थाना काठगोदाम में मृतक फार्मासिस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि मृतक के बेटे की तहरीर पर घायल चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस के अनुसार, आरोप है कि फार्मेसिस्ट को पता चला कि पशु चिकित्साधिकारी की शिकायत के बाद उसका तबादला होने वाला है| इस बात से वह आपा खो बैठा| गुस्से में फार्मेसिस्ट ने शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे चिकित्सालय में ही पशु चिकित्साधिकारी डॉ विनीता के सिर पर डंडे से हमला कर दिया| लहूलुहान हालत में पशु चिकित्साधिकारी अपने कक्ष से बाहर की ओर भाग गई| इसके कुछ ही देर बाद फार्मेसिस्ट भुवन चंद्र पंत (52) मूलनिवासी बागेश्वर भी चिकित्सालय के पास सड़क किनारे बेसुध पड़े मिले पड़ोस के दो युवकों ने उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती कराया| जहां से उन्हें एसडीएच रेफर कर दिया गया| एसडीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई| पता चला कि फार्मेसिस्ट ने चिकित्साधिकारी पर हमला करने के बाद जहर घटक लिया था| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है|
इस घटना पर नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा अभी तक पता चला है कि फार्मसिस्ट तबादल होने की बात से परेशान था| जिसके चलते इस घटना को अंजाम देना माना जा रहा है| फार्मसिस्ट की इलाज के दौरान मौत हो गई है| प्रथमदृश्यता जहर खाने से मौत होना प्रतीत हो रहा है| असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी| फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है|