Uttarakhand- हनी ट्रैप में फंसकर सैन्यकर्मी ने पाकिस्तानी महिला को दी सारी जानकारी….. पुलिस ने लिया हिरासत में

हनी ट्रैप के जाल में फंसकर रुड़की छावनी के एक सहायक अकाउंटेंट ने पाकिस्तानी महिला को फोन पर कुछ जानकारी दे दी और जब यह मामला सैन्य अधिकारियों तक पहुंचा तो बीते मंगलवार को टीम ने बीईजी सेंटर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में शासकीय गुप्त अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अधिकारियों ने सैन्य कर्मी का फोन भी अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आगरा के सिकंदरा निवासी इमामी खान बीते 15 दिन पूर्व कैंट से रुड़की बीईजी में सहायक अकाउंटेंट अफसर ग्रुप डी के पद पर अटैच हुआ था। बीते जून माह में वह एक पाकिस्तानी महिला नागरिक के संपर्क में आया दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी तथा सैन्य कर्मी ने कुछ जानकारी महिला को दे दी। जब इस बात का पता मेरठ के सैन्य अधिकारियों को चला तो उन्होंने टीम भेज दी। जिसके बाद सैनी कर्मी को पकड़ लिया गया और उसका फोन भी कब्जे में ले लिया गया। बता दें कि फोन से करीब 230 मैसेज भेजे गए हैं। इस मामले में सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है तथा इस मामले में आगे की कार्यवाही चल रही है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी के फोन की फॉरेंसिक जांच होगी और उसने किस तरह की जानकारी साझा की है इस संबंध में भी जांच की जाएगी। इस मामले में रक्षा मंत्रालय द्वारा भी जांच की जाएगी तथा आरोपी के फोन को फिलहाल कब्जे में ले लिया गया है।