
उत्तराखंड राज्य में बद्री केदार मंदिर समिति की ओर से बद्री केदार समेत समिति के अंतर्गत आने वाले अन्य मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की बात की गई थी ऐसे में अब गंगोत्री धाम मंदिर समिति की ओर से आगामी चार धाम यात्रा से धाम और गंगा मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश को बंद करने का निर्णय लिया गया है। समिति के पदाधिकारियो के अनुसार सिक्ख और बौद्ध धर्म के लोगों को मंदिर में आने की अनुमति होगी लेकिन अन्य धर्म समुदाय के लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगेगी। उनका कहना है कि लोगों की ओर से सनातन धर्म का सम्मान नहीं किया जाता इस संबंध में पदाधिकारियो ने बैठक की और धाम के तीर्थ पुरोहित लंबे समय से वहां पर गैर हिंदुओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे लेकिन अब एक मुहिम शुरू होने पर उनकी ओर से इस निर्णय को समर्थन दिया जा रहा है।

