Uttarakhand:- अल्मोड़ा के बाद इस जिले के जंगलों में लगी भीषण आग……पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में जंगल लगातार जल रहे हैं। बता दें कि हाल ही में अल्मोड़ा के जंगलों में आग लगने के कारण बड़ा हादसा देखने को मिला और अल्मोड़ा के बाद अब ऋषिकेश के एक जंगल में आग लग गई और आग फैक्ट्री के गोदाम तक फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी जंगल लगातार जल रहे हैं।

ऋषिकेश के जंगल में आग लगने के कारण काफी नुकसान देखने को मिला है। इन दिनों वन संपदा को अग्नि ने काफी नुकसान पहुंचाया है। अल्मोड़ा में तो बिनसर अभ्यारण्य जलने के बाद जानवरों के निवास स्थल भी नहीं बचे हैं और वह भोजन की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं।

One thought on “Uttarakhand:- अल्मोड़ा के बाद इस जिले के जंगलों में लगी भीषण आग……पढ़े पूरी खबर

  1. मेरा उत्तराखंड सरकार से विनम्र अनुरोध है कि वनों की आग पर काबू पाने के लिए जंगलों के पास के गांवों का सहयोग लिया जाए। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारियां तय की जाएं।
    क्या ग्रामीणों से जंगलों की आग पर चर्चा बैठक में वन मंत्री शामिल नहीं हो सकते हैं?
    वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए काम करना कोई कठिन काम नहीं है। हमारे पुरखों द्वारा अपनाए जाने वाले परंपरागत तरीके इस्तेमाल में लाए जाएं। गांवों के लोगों को मार्च से जून माह तक वनों की देखरेख की जिम्मेदारी के ऐवज में कुछ विशेष मानदेय दिया जा सकता है। इस पर विचार किया जाना चाहिए।
    वनाग्नि पर नियंत्रण कोई कठिन काम नहीं है। इसके लिए रचनात्मक सोच , दूरदृष्टी और दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत है।

Comments are closed.