Uttarakhand:- काफी इंतजार के बाद अब राज्य में इस समय होंगे निकाय चुनाव…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में काफी इंतजार के बाद अब निकाय चुनाव की घड़ी आने वाली है। नामांकन व अन्य सभी चुनावी कार्य होने के बाद 15 से 20 दिसंबर के बीच प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होंगे और 10 नवंबर को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। उत्तराखंड राज्य में निकाय चुनाव से पहले प्रवर समिति के पास ओबीसी आरक्षण का मामला जाने के बाद लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा है और अब दिसंबर में निकाय चुनाव होंगे इसके लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी है। सरकार द्वारा पहले हाईकोर्ट में अक्टूबर में निकाय चुनाव की समय सारणी दाखिल की गई थी लेकिन विधानसभा में पेश ओबीसी आरक्षण संशोधन विधेयक को प्रवर समिति में भेज दिया गया था इसलिए अब निकाय चुनाव दिसंबर में होने तय किए गए हैं।

Leave a Reply