Uttarakhand:- लंबे समय बाद इस गायक ने की पुनः वापसी निकाला ऐसा गीत लोग कर रहे हैं पसंद

उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक बी.के. सामंत (B.K. Samant) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। “थल की बाजार”, “तू ऐजा ओ पहाड़” और “बिंदुली” जैसे सुपरहिट गीतों से पहचान बनाने वाले इस गायक ने हाल ही में अपना नया वीडियो गीत “कश्मीर बॉर्डर” लॉन्च किया है। यह गीत रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों को छू रहा है और अब तक ढाई लाख से अधिक लोग इसे देख चुके हैं।

🎬 आदि कैलाश और 🕉️ पर्वत में हुई शूटिंग

इस गीत की शूटिंग उत्तराखंड के पवित्र और दुर्गम क्षेत्रों — 🕉️ पर्वत और आदि कैलाश में की गई है। बताया जा रहा है कि भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब रक्षा मंत्रालय और भारतीय सेना मुख्यालय ने किसी गीत की शूटिंग के लिए सीमा क्षेत्र (बॉर्डर एरिया) में अनुमति प्रदान की है।

🇮🇳भारतीय सेना की सहभागिता

गीत की कहानी एक शहीद जवान की वीरता और परिवार की भावनाओं पर आधारित है। खास बात यह है कि भारतीय सेना के जवानों ने स्वयं इस गीत में अभिनय किया है, जिससे गीत को वास्तविकता और भावनात्मक गहराई मिली है।

🎵 लंबे अंतराल के बाद दमदार वापसी

बी.के. सामंत ने लंबे समय बाद इस गीत के माध्यम से शानदार वापसी की है। एक समय में उनका गीत “थल की बाजार” उत्तराखंड का नंबर 1 गीत बन चुका था, और अब “कश्मीर बॉर्डर” के जरिए वे फिर से पहाड़ी संगीत जगत में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
https://youtu.be/Mm99pu8tEXc?si=dzndUPDtQRbgCIXf यूट्यूब पर इस लिंक के माध्यम से गीत को सुन सकते हैं।

💬 लोकप्रियता और प्रतिक्रियाएं

गीत के लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर श्रोताओं और प्रशंसकों ने बी.के. सामंत की सराहना की है। दर्शक इसे “देशभक्ति और पहाड़ी संस्कृति का अनोखा संगम” बता रहे हैं।

Leave a Reply