Uttarakhand-43 वर्षो बाद केदारनाथ धाम में इन देवताओं ने किए दर्शन…… जानिए क्या रहा खास

उत्तराखंड राज्य में बीते 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। गंगोत्री- यमुनोत्री के बाद केदारनाथ और अब बद्रीनाथ के कपाट भी खोल दिए गए हैं। बता दें कि चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने के साथ ही देश- विदेश से भारी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन करने के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। राजस्थान ,गुजरात, दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों ने चार धाम दर्शन के लिए पंजीकरण कराया है और केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है इसी बीच एक बहुत बड़ी खबर यह सामने आई है कि 43 वर्षों के बाद टिहरी गढ़वाल के लोस्तू घंडियालधार के घंटाकर्ण देवता ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना की। बता दें कि बीते 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खोल दिए गए हैं। टिहरी गढ़वाल के लोस्तु घंडियालधार के घंटाकर्ण देवता ने 43 वर्षों के बाद भगवान केदारनाथ के दर्शन किए जो कि काफी खास बात है।