Uttarakhand- 38 साल बाद परिवार ने देखा शहीद चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर… सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा

हल्द्वानी। ऑपरेशन मेघदूत में ग्लेशियर में तूफान के कारण शहीद हुए चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच चुका है और आज शहीद होने के 38 साल बाद उनके परिवार ने उनके पार्थिव शरीर के दर्शन किए। इस दौरान उनकी स्मृति को हमेशा यादों में जिंदा रखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एक बड़ी घोषणा की गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा करी है, कि शहीद चंद्रशेखर हर्बोला की स्मृतियों को हमेशा याद रखने के लिए शहीद धाम लगाया जाएगा।

जब चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो उनके घर का पूरा इलाका गुब्बारों व तिरंगों से सजा हुआ था तथा लोग काफी अधिक संख्या में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए वहां पर मौजूद थे। इस दौरान सीएम धामी ने भी शहीद चंद्रशेखर हर्बोला को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और इसके अलावा शहीद चंद्रशेखर हर्बोला के भतीजे राजेंद्र हर्बोला की उनके मूल निवास बेती से गांव तक सड़क बनाने की मांग को पूरा करने का आश्वासन भी सीएम धामी ने दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वहां पर लगभग 15 मिनट तक रुके और बलिदानी को श्रद्धांजलि देने में मंत्री गणेश जोशी, रेखा आर्य, मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला, लाल कुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, विधायक राम सिंह केड़ा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।