Uttarakhand-20 दिनों के बाद टमाटर की कीमतों में राहत के आसर……. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां आज शुक्रवार को मंडी में टमाटर की आवक में काफी सुधार हुआ है। मंडी में 90 क्विंटल टमाटर पहुंचा है और टमाटर के 1 कैरेट का दाम भी 5 हजार के बदले ढाई हजार रुपए रहा जिसके मुताबिक माना जा रहा है कि आगामी 20 दिनों के बाद टमाटर की आवक में और कीमतों में सुधार होने के आसार हैं। टमाटर के दाम में इस दौरान जबरदस्त उछाल है करीब डेढ़ माह से लोग महंगे टमाटर खा रहे हैं या फिर आम लोग तो बिना टमाटर की सब्जी बना रहे हैं। मंडी में कभी 5 क्विंटल तो कभी 20 क्विंटल तक टमाटर पहुंचा था लेकिन आज शुक्रवार को रुड़की मंडी में टमाटर की आवक में काफी सुधार हुआ है क्योंकि यहां पर करीब 90 क्विंटल टमाटर पहुंचा है। अलवर आदि स्थानों से पहुंचे टमाटर से बड़ी राहत मिली है। जहां पहले 1 कैरेट टमाटर ₹5000 में मिल रहा था वही आज शुक्रवार के दिन इसकी कीमत ढाई हजार रुपए रही।