इस बार मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 1901 के बाद भारतीय प्रायद्वीप सबसे अधिक गर्म रहा और भारतीय प्रायद्वीप में सबसे गर्म महीना जून का रहा क्योंकि इस क्षेत्र में औसत अधिकतम तापमान 34.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस क्षेत्र में 1901 के बाद जून में तीसरा सबसे अधिक औसत न्यूनतम तापमान 26.04 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग द्वारा बीते मंगलवार को मासिक मौसम समीक्षा रिपोर्ट जारी की गई और उसमें कहा गया है कि मुख्य रूप से पूर्व तथा पूर्वोत्तर ,दक्षिणी प्रायद्वीप और उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं इस बार भारतीय प्रायद्वीप में जून माह में 88.6 मिमी बारिश हुई है जोकि 1901 के बाद सबसे कम है क्षेत्र में जून में सामान्य बारिश 161 मिलीमीटर होती है लेकिन इस बार काफी कम वर्षा दर्ज की गई है।वहीं देश के पूर्वी हिस्सों में लू का प्रकोप भी रहा और लोगों को लू की समस्या से जूझना पड़ा। बंगाल में 1 से 18 जून तक और बिहार में 1 से 22 जून तक तथा उत्तर प्रदेश में 12 से 21 जून तक लगभग सभी तारीखों पर गंभीर लू चली।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली