हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य में ऋषिकेश देहरादून के बाद अब कुमाऊ के क्षेत्रों में भी अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। नैनीताल और उधम सिंह नगर में भी सूअरों की लगातार मौत हो रही थी जिसके बाद पशुपालन विभाग द्वारा सूअरों के सैंपल लिए गए जिनमें उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले के 11 सूअर पॉजिटिव पाए गए हैं। विभाग में इस बात को लेकर काफी खलबली मच गई है। उधम सिंह नगर और नैनीताल से जांच के लिए 24 सैंपल भेजे गए थे जिसमें से एक ग्यारह पॉजिटिव पाए गए हैं। पशुपालन विभाग के अपर निदेशक डॉ वीसी कर्नाटक द्वारा जानकारी दी गई है कि हल्द्वानी के जवाहर नगर में दो अन्य सूअर संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि उधम सिंह नगर के सितारगंज से 4 सूअर अफ्रीकन स्वाइन फीवर का शिकार हो गए हैं इसके अलावा बाजपुर, काशी, व दिनेशपुर से एक- एक सूअर में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है और अब नैनीताल तथा उधम सिंह नगर में टीमों का गठन कर दिया गया है जो कि वहां पर बचाव व रोकथाम का कार्य करेंगे।इससे पहले उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र से अफ्रीकन स्वाइन फीवर के मामले सामने आए हैं 7 जुलाई को इसके लिए पशुपालन निदेशक डॉ प्रेम कुमार द्वारा अलर्ट भी जारी कर दिया गया था। कुमाऊं में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की दस्तक के बाद नैनीताल के डीएम धीरज गबर्याल द्वारा निर्देश देते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा गया है कि वे नियमित मौके का दौरा करें और रोकथाम के लिए विशेष इंतजाम भी करें।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर