Uttarakhand-पता ना बताने पर अधिवक्ताओं ने दो युवकों पर झोंका फायर…… और फिर….

देहरादून। फरीदाबाद के तीन अधिवक्ताओं ने पता न बताने पर दो युवकों पर फायर झोंक दिया।एक युवक के पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। त्यागी रोड पर इस घटना के बाद कार सवार अधिवक्ता फरार हो गए हैं हालांकि शहर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। शहर कोतवाली प्रभारी राकेश गोसाई के अनुसार देर रात करीब 2:00 बजे आकाश नाम का युवक अपने भाई शिवम के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन से त्यागी रोड की ओर जा रहा था इसी दौरान एक कार उनके पास आकर रुकी और कार में बैठे तीन व्यक्तियों ने उनसे एक रेस्टोरेंट का पता पूछा। पता ना बताने पर कार सवार उनके साथ बहस करने लगे और विरोध करने पर कार सवार तीन व्यक्तियों ने गाली- गलौज की जिसके बाद एक ने तमंचा निकाला और आकाश तथा उसके भाई पर फायर कर दिया। बताया कि शिवम के पैर पर गोली लगी है इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए और घायल को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की और उसके बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों की पहचान रजत जयसवाल, चिराग कुमार, देवेंद्र सिंह निवासी फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई है और उनके पास से एक कारतूस तथा एक तमंचा भी बरामद किया गया है।