Uttarakhand-प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुस्तैद हुआ प्रशासन…….. आवारा कुत्तों को मार्ग से हटाने के लिए हरियाणा से बुलाई गई टीम

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए शासन और प्रशासन अपने स्तर पर जोरदार तैयारी में जुटा है और उनके लिए कुमाऊनी व्यंजनों की लिस्ट फाइनल कर पीएमओ को भेज दी गई है तथा कार्यक्रम के दौरान आवारा कुत्ते आवाजाही वाले मार्ग में किसी तरह की दिक्कत खड़ी ना करें इसके लिए हरियाणा से टीम बुलाई गई है। यह टीम आवारा कुत्तों को मार्ग से हटाने के लिए बुलाई गई है। बता दे कि आज दोपहर तक हरियाणा से टीम पिथौरागढ़ पहुंच जाएगी और गुरुवार से कुत्तों को पड़कर एमिनल बर्थ सेंटर में रखेगी। पीएम की वापसी के बाद इन्हें छोड़ दिया जाएगा। दरअसल पिथौरागढ़ में आवारा कुत्ते काफी अधिक समस्या पैदा करते हैं। करीब ढाई से 3000 आवारा कुत्ते सड़कों पर घूम रहे हैं ऐसे में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोई विघ्न ना पड़े इसके लिए हरियाणा से टीम आकर इन्हें पकड़ेगी। प्रधानमंत्री के काफिले को कुत्ते डिस्टर्ब ना करें इसके लिए प्रशासनिक बैठकों में इस पर विचार विमर्श किया गया और अब कुत्तों को हटाने के लिए हरियाणा से टीम बुलाई गई है। कुत्तों को हटाकर एमिनल बर्थ सेंटर में रखा जाएगा और यहां उनके भोजन पानी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी।