Uttarakhand- राज्य में कोरोना के मामलों को बढ़ते देख प्रशासन हुआ चौकन्ना….. लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य

उत्तराखंड राज्य में धीरे-धीरे करके कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़त हो रही हैं जिस कारण प्रशासन चौकन्ना हो गया है। राजधानी देहरादून में घर से बाहर निकलने पर लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है वरना उन्हें 500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। देहरादून में कोरोना संक्रमण सबसे अधिक बढ़ रहा है जिसे देखते हुए जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा जिले में सख्ती के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस बढ़ने लग गया है तथा बीते मंगलवार को राज्य में 16 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण दर भी 1.04 है। राज्य के देहरादून में सबसे अधिक 53 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।
बता दें कि संक्रमण को बढ़ते देख कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी नागरिकों को मास्क बांटे तथा अपील की कि लोग शारीरिक दूरी का पालन करें।उन्होंने कहा कि जल्दी ही चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी जिसमें देशभर के अलग-अलग जगहों से लोग आएंगे ऐसे में सावधानी बरतना काफी आवश्यक है।