Uttarakhand:- कावड़ मेले की सुरक्षा के लिए एडीजी ने ली बैठक….. पुलिस कर्मियों को दिए गए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य में जुलाई से कावड़ मिले की शुरुआत होने जा रही है और कावड़ मेले के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए एडीजी द्वारा बैठक ली गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों को निर्देश जारी किए गए। बैठक में हरिद्वार ,पौड़ी ,देहरादून, टिहरी के पुलिस कप्तान मौजूद रहे और एडीजी ने मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न स्तरों पर सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए हैं।

बीते सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एडीजी द्वारा संबंधित जिलों के पुलिस प्रभारियो के साथ बैठक की गई और मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए उन्होंने विभिन्न स्तरों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि संबंधित जिले ड्यूटी में लगने वाले पुलिस बल का समय से आकलन कर ले, कावड़ मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टरो में बांटा जाए, यातायात के दौरान जो समस्याएं सामने आती हैं उनका भी समय से आकलन कर लिया जाए। इसके अलावा अंतरराज्यीय बैरियरों एवं बस अड्डों पर जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उन्हें भी चेक किया जाए इस तरह से एडीजी द्वारा पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं।