Uttarakhand- राज्य के नए डीजीपी होंगे अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार……. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में अब डीजीपी अशोक कुमार की जगह अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है और वह उत्तराखंड पुलिस के नए डीजीपी होंगे। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा बीते बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार 30 नवंबर को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत हो रहे हैं ऐसे में 1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार को 1 दिसंबर से अग्रिम आदेशों तक पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के पद पर अतिरिक्त पदभार प्रदान किया गया है। बता दें कि सेवानिवृत हो रहे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के सम्मान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं जिसमें उत्तराखंड सेक्टर के महानिरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने पुलिस महानिदेशक को पुष्प गुच्छ भेंट कर आगामी जीवन में सफलता की कामना की है। बता दे कि महानिरीक्षक भानु प्रताप सिंह के अनुसार डीजीपी अशोक कुमार पूर्व में प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में भी सेवाएं दे चुके हैं और अब उनकी सेवानिवृत्ति के बाद अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को उत्तराखंड पुलिस में नए डीजीपी का पदभार सौंपा जाएगा।