बीते 12 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदि कैलाश दौरा प्रस्तावित था और उनके दौरे के बाद क्षेत्र को एक नहीं पहचान मिलने लगी है। बता दें कि 12 अक्टूबर के दिन प्रधानमंत्री ने यहां पहुंचकर आदि कैलाश और पर्वती कुंड के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक्स पर प्रधानमंत्री की फोटो साझा करते हुए लिखा है कि कैलाश पर्वत की धार्मिकता रहस्य और दिव्यता उन्हें लंबे समय से आकर्षित कर रही है। उनके इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है और यह पोस्ट तेजी से वायरल भी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीमांत जिले पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा की यात्रा से कई स्थान को एक नई पहचान मिलने लगी है। उत्तराखंड राज्य में बीते शनिवार के दिन प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश पर्वती कुंड और जागेश्वर धाम की फोटो तथा यात्रा अनुभव अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया था और उन्होंने लोगों से इन दिव्य स्थलों के दर्शन के लिए आने की अपील भी की थी। इसके बाद रविवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पीएम के ध्यान लगाने की फोटो पोस्ट करते हुए अपने अनुभव व्यक्त किए हैं।
Recent Posts
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक