Uttarakhand-कर्मचारियों का पीएफ पैसा दबाने के लिए 200 संस्थानों पर हुई कार्यवाही……. वसूले गए करोड़ों रुपए

उत्तराखंड राज्य में कर्मचारियों का पीएफ पैसा दबाने के लिए ईपीएफओ ने 200 संस्थानों के खिलाफ कार्यवाही की है और उनसे करोड़ों की रकम वसूली है। ईपीएफओ द्वारा 200 संस्थानों पर कार्यवाही की गई। बता दें कि ईपीएफओ के देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय ने यूपीसीएल नगर निकायों, शिक्षण संस्थानों समेत कई कंपनियों से इस मद में कुल 11.49 करोड़ रुपए की रिकवरी की है। सबसे ज्यादा रिकवरी यूपीसीएल से की गई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त प्रथम विश्वजीत सागर ने जीएमएस रोड स्थित कार्यालय में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएफ जमा नहीं करने वाले संस्थानों पर नजर रखी जा रही है और कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं करने वाले संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है। ईपीएफओ कमिश्नर द्वारा बताया गया कि गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार से संबंधित कन्या गुरुकुल महाविद्यालय राजपुर रोड में कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं करने की शिकायत मिली और अब कन्या गुरुकुल को नोटिस जारी किया गया है। इस दौरान ईपीएफओ द्वारा कुल 200 संस्थानों के खिलाफ कार्यवाही की गई और कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय गांधी आश्रम, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन, ग्राफिक एरा शिक्षण संस्थान, देवर्षी शिक्षण समिति, मोड हाइक प्राइवेट लिमिटेड से वसूली की गई तथा ईपीएफओ का कहना है कि यदि समय से कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं करवाया गया तो संस्थानों पर कार्यवाही जारी रहेगी।