
उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर देर रात ग्रामीण ने युवक पर तेजाब फेंक दिया। रुड़की के गांव भिक्कमपुर में घर के बाहर रास्ते में देर रात पटाखे जलाने को लेकर विवाद हो गया इस दौरान पटाखे जलाने वाले युवक के ऊपर गुस्साए ग्रामीण ने छत से तेजाब डाल दिया और तेजाब से झुलसने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। तेजाब डालने के दौरान युवक ने शोर मचाया तभी मौके पर परिजन पहुंचे और परिजनों ने तथा ग्रामीणों ने तेजाब फेंकने वाले व्यक्ति की खूब धुनाई करते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो कि गंभीर रूप से झुलस चुका है।