Uttarakhand -केदारनाथ में हुई बर्फबारी….. जानिए राज्य के अन्य क्षेत्रों का मौसम

उत्तराखंड राज्य में आज मंगलवार की सुबह से मौसम का मिजाज कुछ बदला सा रहा। पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में भी बादल छाए रहे और केदारनाथ में बर्फबारी हुई। इसके अलावा रुद्रप्रयाग के निचले इलाकों में बारिश भी हुई। बता दें कि मंगलवार के बाद अगले 3 दिन तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्के बादलों के साथ-साथ कुछ वर्षा की संभावना है और 17 मार्च को प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा मगर तब तक मौसम शुष्क बना रहेगा। सीमांत क्षेत्र में बीते सोमवार को भी मौसम बदला रहा तथा मुनस्यारी में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। धारचूला के उच्च हिमालयी दारमा और व्यास में भी हिमपात हुआ जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई तथा आने वाले 3 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।