Uttarakhand:- नीट परीक्षा धांधली के आरोपित को राज्य के इस क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार

नीट परीक्षा में गड़बड़ी के तार उत्तराखंड से भी जुड़े हुए हैं। बता दें कि राज्य के देहरादून से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

धांधली के मुख्य आरोपियों में से एक को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है और उत्तराखंड राज्य का नाम नीट परीक्षा में हुई धांधली में जुड़ गया है। धांधली में शामिल गुरुग्राम के गंगाधर को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है गंगाधर पिछले दिनों देहरादून और मसूरी घूमने आया था तभी सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तराखंड पुलिस को बीते 25 जून को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम का गंगाधर देहरादून घूमने आया है पुलिस ने उसके संबंध में जानकारी जुटाते हुए उसे मसूरी जाते समय गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि गिरफ्तारी के दौरान गंगाधर का परिवार भी उसके साथ ही था और गंगाधर को सीबीआई देहरादून शाखा के सुपुर्द कर दिया गया था। गंगाधर का संपर्क बिहार के कुछ लोगों से था और उसने पेपर लीक कराने में मुख्य भूमिका निभाई है।