Uttarakhand- पुलिस कस्टडी से फरार होने के लिए खाई में कूदा आरोपित…… और फिर…..

उत्तराखंड राज्य में आज हिमाचल पुलिस की गिरफ्त से फरार होने के लिए चकराता में एक आरोपित खाई में कूद गया। जिसके बाद संयुक्त रूप से आरोपित को कुछ ही देर में हिमाचल पुलिस और चकराता पुलिस की टीम ने पकड़ लिया और इस दौरान 1 पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। बता दें कि हिमाचल पुलिस की गिरफ्त से आरोपित ने चकराता में भागने का प्रयास किया और खाई में कूद गया। जिसके कुछ देर बाद चकराता और हिमाचल पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान भागने के चक्कर में आरोपित को भी चोट आई हुई हैं। कुछ दिनों पहले पांवटा साहिब थाने की पुलिस द्वारा हिमाचल और हरियाणा बॉर्डर पर स्थित बैराड़ चेक पोस्ट के पास लकड़ी से लदे एक लोडर को चालक समेत पकड़ा गया था और लोडर में करीब 35 देवदार के नग भरे हुए थे। उसी दौरान पुलिस आरोपित को पकड़ने के बाद चकराता के समीप मांगटी के पास रताड़ गांव में आई थी और उसी दौरान आरोपित ने लघुशंका का बहाना बनाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित के पीछे हिमाचल पुलिस का सिपाही रामनाथ भी खाई में कूद गया और उसने आरोपित को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपित का पांव भी टूट गया है तथा सिपाही को भी चोट आई है और उन्हें सीएचसी में उपचार के लिए भेज दिया गया है।