उत्तराखंड राज्य में चर्चा में चल रही पटवारी भर्ती परीक्षा के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि 25000 के इनामी आरोपित को कनखल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ने अभ्यर्थियों को मोटी रकम लेकर प्रश्न पत्र हल करवाया था और इस मामले में अब तक 14 से अधिक आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।
इनामी आरोपित लगातार फरार चल रहा था और पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपित को देहरादून स्थित भ्रष्टाचार कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसएससी प्रमेंद्र डोभाल के अनुसार लोक सेवा आयोग द्वारा 8 जनवरी को पटवारी भर्ती परीक्षा कराई गई थी और इसका प्रश्न पत्र लीक होने का खुलासा होने पर 12 जनवरी को इस संबंध में कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
इस मामले में कई आरोपित और छात्रों के नाम प्रकाश में आए इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। इस मामले में आरोपित अनिल कुमार निवासी गांडूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का नाम भी सामने आया था जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई लेकिन वह बच निकला। आखिरकार इस इनामी आरोपित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।