उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटना के सामने आते रहते है और एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है यहां पर टनकपुर हाईवे में बेटी को विदा करके ला रहे कार सवार पिता समेत 6 रिश्तेदारों की मौत हो गई। मृतकों में 10 साल का बच्चा और एक महिला भी है यह लोग उत्तराखंड के खटीमा से बेटी के यहां दावत में शामिल होने के लिए गए थे और लौटते समय उनकी तेज रफ्तार कार दूसरी कार को ओवरटेक के बाद संभाली नहीं तथा पेड़ से टकरा गई इस हादसे में चार लोग घायल हुए और दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इसके बाद उनकी मौत हो गई और 6 लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। निकाह की खुशियां भी मातम में बदल गई। खटीमा के गांव जमौर निवासी मंजूर अहमद की बेटी का निकाह पीलीभीत के गांव चंदौली निवासी अनवर से हुआ था और यह लोग दावत खाने के बाद खटीमा लौट रहे थे तभी रास्ते में एक कार को ओवरटेक करने के बाद चालक अपनी कर संभाल नहीं पाया तो इस दौरान यहां हादसा हो गया इस हादसे के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी तथा कटर की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।
Recent Posts
- बागेश्वर: – बाल श्रम कतई बर्दाश्त नहीं, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं खनन क्षेत्रों में चलाया जाय छापेमारी अभियान -डीएम आशीष भटगई
- Uttarakhand:- भीमताल हादसे के दौरान हुए घायलों का हाल-चाल पूछने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी….. कमिश्नर दीपक रावत को दिए कार्यवाही के निर्देश
- Uttarakhand:- बस हादसे के दौरान फोन ना उठाना पड़ा भारी…… निलंबित हुई मंडलीय प्रबंधक
- बागेश्वर :- निकाय चुनाव प्रबंधनों को लेकर डीएम व एसपी ने नगर पंचायत कपकोट का किया दौरा
- Uttarakhand:- निकाय चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने कंट्रोल रूम बनाने के साथ जारी किया टोल फ्री नंबर