
उत्तराखंड राज्य में इन दिनों बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खल की खबरें सामने आ रही है। ऐसा ही दर्दनाक हादसा गंगोत्री हाईवे पर हुआ है जहां क्षतिग्रस्त क्षेत्र में मार्ग को पैदल पार कर रहे दो युवकों पर मलबा गिर गया। दोनों युवक सुक्की गांव के बताए जा रहे हैं और जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस तथा टीम दोनों युवकों को अस्पताल लेकर चली गई। इन दोनों दुर्गम क्षेत्र के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है और ऐसे में कहीं पर भी कौन सा हादसा हो जाए यह कोई नहीं जानता तथा लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।