उत्तराखंड राज्य में इन दिनों गर्मी के चलते लोग बाहर से यहां पर स्विमिंग, राफ्टिंग आदि के लिए आते हैं। उत्तराखंड में अलकनंदा नदी के किनारे कर्णप्रयाग के निकट लंगासू में एक राफ्ट पलट गई। एसडीआरएफ की टीम के अनुसार फिलहाल सभी सुरक्षित है जानकारी के मुताबिक पर्यटक राफ्टिंग कर रहे थे लेकिन अचानक नदी के एक तीव्र मोड़ पर राफ्ट पलट गई और उस राफ्ट में सवार सभी लोग पानी में गिर गए।
किसी तरह पांच लोग तैर करके किनारे पर पहुंचे मगर चार व्यक्ति नदी के बीच में एक छोटे से टापू में फंस गए इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची तथा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इसके बाद टीम ने फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं। एसडीआरएफ टीम और पुलिस की बहादुरी के कारण इन लोगों को बचाया जा चुका है।