Uttarakhand- आफत की बारिश के कारण प्रदेश में करीब 200 मार्ग अवरुद्ध…. आज इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बीते कई समय से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है और आफत बन गई बारिश से अब लोग काफी परेशान हो गए हैं क्योंकि बारिश के कारण राज्य के लगभग 200 मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। बता दें कि रास्ते में मलवा आने के कारण बदरीनाथ हाईवे कई घंटे बंद रहा यहां पर करीब 100 से अधिक यात्री फंसे रहे जिसके चलते यमुनोत्री धाम की यात्रा भी मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रोक दी गई है और मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि भारी बारिश के कारण प्रदेश के दर्जनों ऐसे गांव हैं जिनका संपर्क मुख्यालयों से कट गया है। इस दौरान चमोली जिले के 49 मार्ग भी बंद हो गए तथा उत्तरकाशी के 25 मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड राज्य में आज रविवार के दिन भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में भारी वर्षा का अनुमान लगाया गया है और भारी वर्षा को लेकर आज ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। यमुनोत्री धाम में आवाजाही जोखिम भरी होने के कारण यमुनोत्री धाम की यात्रा पर रोक लगा दी गई है।