Uttarakhand-कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाने से करीब 100 लोग में फूड प्वाइजनिंग का शिकार

हरिद्वार। नवरात्रों में अधिकतर लोग फलाहार का सेवन करते हैं और इसी कारण हरिद्वार में पहली नवरात्रि के दिन लोगों ने कुट्टू के आटे का इस्तेमाल किया जिस कारण इस आटे के सेवन से करीब 100 लोगों को फूड पॉइजनिंग हुई है। इस बात की सूचना मिलने पर प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।बता दें कि यह लोग हरिद्वार के कांगड़ी, गाजीवाली, श्यामपुर और भूपतवाला के रहने वाले हैं जिन्हें अभी जिला अस्पताल और मेला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशैली को भी लोगों के सवालों का सामना करना पड़ रहा है। तथा इस संबंध में हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि इस तथ्य की मामले की जा रही है तथा इस मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। तथा घटना के बाद जिला अधिकारी और सीटी मजिस्ट्रेट अस्पताल पहुंचे और वहां पर जाकर लोगों का हालचाल जाना तथा उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों की अच्छे से देख रेख करने के निर्देश भी दिए। बता दें कि कुट्टू के आटे का सेवन करने से करीब 100 लोगों को फूड प्वाइजनिंग हुई जिसमें से कइयों की हालत काफी गंभीर है। इस घटना के बाद दुकानदारों से पुलिस द्वारा पूछताछ भी की गई तथा आटे के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।