
उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से आंचल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। अमूल के बाद आंचल दूध की कीमतें भी बढ़ चुकी हैं। बता दें कि नैनीताल दुग्ध संघ ने बढ़ते दुग्ध मूल्य लागत को देखते हुए उत्पादकों को ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है इसके साथ ही व्यवसायिक दृष्टिकोण से आंचल दूध विक्रय दरों में भी ₹2 प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी कर दी गई हैं इससे पहले अमूल भी अपने उत्पादों में ₹2 की बढ़ोतरी कर चुका है। इसके साथ ही आंचल दूध में बढ़ोतरी को लेकर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा का कहना है कि 578 दुग्ध समितियों से खरीदे जा रहे पशुपालकों के दूध में भी प्रबंध समिति ने प्रति लीटर ₹2 वृद्धि करने का निर्णय किया है और दूध की वर्तमान खरीद दर जो के 39 रुपए प्रति लीटर है वह अब बढ़कर ₹41 प्रति लीटर हो जाएगी।
साथ में दुग्ध संघ अध्यक्ष ने यह भी बताया कि यह 6 माह में दूसरी बार है जब खरीद रेट में बढ़ोतरी की गई है इससे उत्पादकों की आय में भी बढ़ोतरी होगी और संतुलन बना रहे इसके लिए विक्रय दलों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है तथा नैनीताल में आकस्मिक पशु चिकित्सा, पशु रोग निवारण कैंप, संक्रामक रोगों से सुरक्षा हेतु जगह- जगह पर पशुओं के लिए टीकाकरण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और एनसीडीसी योजना के तहत जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर उत्पादक सदस्य हैं उन्हें दुधारू पशु खरीदने के लिए अनुदान में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
