Uttarakhand-मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर उत्तराखंड राज्य में भड़के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद माहौल काफी गर्म है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर काफी आक्रोश है और वही इस आक्रोश की आग उत्तराखंड में भी लगी हुई है। उत्तराखंड राज्य में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार का पुतला दहन पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में हल्द्वानी पार्क में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला फूंका और कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार देश की एजेंसियों का मनमाफिक तरीके से इस्तेमाल कर रही है। उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई को नहीं दी जा रही लेकिन दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में जीत दर्ज की तो पार्टी को तोड़ने के लिए सरकार नए हथकंडे अपना रही है और वही मल्लीताल में भी पंत पार्क में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। उनका कहना है कि एमसीडी चुनाव में हार के बाद सरकार तिलमिला चुकी है और एसआईटी तथा सीबीआई जैसे संस्थानों का प्रयोग कर आम आदमी पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि संस्थाओं द्वारा निष्पक्ष जांच कराने के दावे करने वाली सरकार उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच क्यों नहीं करा रही है। इस तरह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया।