Uttarakhand- गंगा में नहाने के लिए गए युवक की डूबकर मौत

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों गंगा में काफी अधिक मात्रा में हादसे हो रहे हैं। सप्ताहांत पर बाहर से पर्यटक यहां घूमने के लिए आ रहे हैं और इस बार उत्तराखंड में कई हादसे हो चुके हैं। बीते शुक्रवार को भी गंगा में दो युवक डूब गए जिनका अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है वही आज शनिवार की दोपहर को लक्ष्मण झूला के मस्तराम घाट पर गंगा में नहा रहा हरियाणा निवासी एक युवक डूब गया जिसकी मौत हो चुकी है। युवक का शव करीब डेढ़ घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने गंगा से बरामद किया। बता दें कि सप्ताहांत पर बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश, दिल्ली ,हरियाणा और अन्य राज्यों के पर्यटक यहां आ रहे हैं तथा गंगा तट पर राफ्टिंग में भी पर्यटकों की भारी भीड़ है। आज शनिवार की दोपहर थाना लक्ष्मण झूला के अंतर्गत रामघाट पर हरियाणा निवासी एक युवक नहाने के दौरान डूब गया जिसकी मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव बाहर निकाला और उसकी पहचान 30 वर्षीय विकास मदान पुत्र मनोज कुमार निवासी वेस्ट राम नगर सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई है।