उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में अपने दोस्त के साथ घूमने आया हरियाणा का युवक गंगा में डूब गया। दोनों मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत सच्चा धाम घाट पर नहाने के लिए रुके थे और इस दौरान हरियाणा का युवक डूब गया। रक्षाबंधन के दिन वह अपने दोस्त के साथ ऋषिकेश घूमने के लिए आया था और नहाने के दौरान डूब गया।
पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने युवक को काफी तलाशा मगर उसका कोई भी सुरांग नहीं लगा। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान के अनुसार पानीपत हरियाणा निवासी दो युवक बीते सोमवार को एक प्राइवेट टैक्सी बुक करके ऋषिकेश आए थे और यह दोनों मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत सच्चा धाम घाट पर नहाने के लिए रुके। नहाते समय आनंद शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी हरियाणा तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में बह गया इसके बाद आनंद के दोस्त और स्थानीय लोग शोर मचाने लगे तभी एसडीआरएफ व जल पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की तलाश शुरू की गई लेकिन कई घंटे तक सर्चिंग अभियान चलाने के बाद भी युवक नहीं मिला।