Uttarakhand:- जन्मदिन की पार्टी के लिए नदी किनारे गया था युवक…..डूबकर हुई मौत

उत्तराखंड राज्य में गर्मी के सीजन के दौरान नदियों में डूब कर मौत होने की खबरें काफी अधिक मात्रा में सामने आती है। बता दे कि ऐसी खबर फिर सामने आई है मोटर मार्ग पर लालडांग के पास एक युवक की नहाते हुए मौत हो गई।

युवक टोंस नदी में डूब गया जो कि हिमाचल प्रदेश से जन्मदिन मनाने के लिए यहां पहुंचा था। एसडीआरएफ की टीम में युवक के शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।मृतक के दोस्त का जन्मदिन था और वह अपने 6 दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी के लिए टोंस नदी के किनारे चला गया मगर वह नहाते समय नदी में डूब गए इसके बाद युवक की खोजबीन कर उसका शव नदी से बाहर निकल गया तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। युवक ने 12वीं की परीक्षा पास की थी और वह तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था।