Uttarakhand- अपनी मां के साथ ऋषिकेश घूमने आया था युवक…… त्रिवेणी घाट में नहाने के दौरान हुई मौत

उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में एक युवक अपनी मां के साथ घूमने आया था और त्रिवेणी घाट में नहाने के दौरान युवक की मौत हो गई। बता दें कि युवक की मौत डूबने से हुई जिसकी उम्र 19 वर्ष है। जानकारी के मुताबिक युवक धामपुर बिजनौर के कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र हैं और इन दिनों जी-20 के मद्देनजर त्रिवेणी घाट में निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसके कारण गंगा की मुख्यधारा से हटकर उपधारा में लोग नहा रहे हैं। गुरुवार को 19 वर्षीय अवनीश निवासी दुर्गापुरी चौक रामनगर शाहदरा दिल्ली निवासी ग्राम महावतपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश अपनी मां किरण और एक अन्य रिश्तेदार के साथ घूमने आया था और शाम को वह धारा में नहाने लगा व अचानक पानी के अंदर डूबने लगा वहां मौजूद लोगों ने चीखते चिल्लाते हुए पुलिस को मौके पर बुलाया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंगा से निकालकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि युवक की मां दिल्ली के किसी निजी फैक्ट्री में काम करती हैं और गुरुवार को त्रिवेणी घाटी में ना सिर्फ एक बल्कि 2 लोगों के डूबने की खबर मिली है जोकि काफी चिंताजनक है।