उत्तराखंड राज्य में अक्सर ठगी और चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है और ऐसी ही एक घटना देहरादून के नगर क्षेत्र से सामने आई है जहां इंग्लैंड से गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगों ने अलग-अलग दिन महिला से ₹800000 से भी अधिक पैसे ठग लिए। महिला ने शादी के इरादे से एक मेट्रीमोनियल साइट पर पंजीकरण कराया और ठगों के झांसे में आकर उसने लाखों रुपए गवा दिए। इस मामले में 4 आरोपितों के खिलाफ महिला ने स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। मैट्रिमोनियल साइट पर पंजीकरण कराने के बाद महिला को एक व्यक्ति का फोन आया जिसने अपना नाम मोहम्मद हसनेन बताते हुए शादी की बात आगे बढ़ाई और अपने आपको इंग्लैंड का रहने वाला बताया और इसी दौरान खुद को शादी कराने का एजेंट बताते हुए विकास, विनोद और राजेश नाम के व्यक्तियों ने भी महिला से ठगी की और मोहम्मद हसनेन ने महिला को यह कहते हुए झांसे में लिया कि वह इंग्लैंड से उसे एक गिफ्ट भेजेगा जिसकी एवज में उसे जीएसटी और अन्य शुल्क चुकाने होंगे। महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाए हैं कि धोखाधड़ी से फंसा कर इंग्लैंड से गिफ्ट भेजने के नाम पर इन लोगों ने अलग-अलग दिन उससे साढ़े आठ लाख रुपए हड़प लिए। कोतवाली में तहरीर देने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और फिलहाल इस मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- अब नवी कक्षा में गृह विज्ञान नहीं पड़ेंगी सरकारी स्कूलों की छात्राएं…… अनिवार्य हुई गणित
- Uttarakhand:- राज्य में जल्द मिलेगा 6559 महिलाओं को रोजगार….. आंगनबाड़ी, कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती के लिए मंत्री द्वारा जारी किए गए निर्देश
- गरुड़: – जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कार्यकताओं से निकाय व पंचायत चुनाव में जुटने का किया आह्वान
- बागेश्वर:- पशु गणना का कार्य गम्भीरता एवं समयबद्धता से पूर्ण करे अधिकारी…… जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
- बागेश्वर -डीएम ने दिए पालाग्रस्त क्षेत्रो में में आवश्यक प्रबंधन करनें के निर्देश