
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां घास लेने के लिए जंगल गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया और भालू से बचने के लिए महिला दौड़ी जिसके चलते पहाड़ी से गिरकर उसकी मौत हो गई। भटवाड़ी विकासखंड के ओंगी गांव के जंगल में विनीता राणा उम्र 37 वर्ष घास लेने गई थी इसी दौरान अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया और हमले से बचने के लिए वह दौड़ी, इसी दौरान पहाड़ी से गिर गई और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा शव को गांव पहुंचाकर राजस्व और वन विभाग को सूचित किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार गांव तथा आसपास के क्षेत्र में भालू का खतरा पिछले कई समय से बना हुआ है ऐसे में लोगों में काफी भय बना हुआ है।


