Uttarakhand- न्यौता देने के बहाने चोरी करती थी महिला……. पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड राज्य की हल्द्वानी निवासी एक महिला बरेली रोड के विभिन्न गांव में निमंत्रण देने के लिए जाती थी और उसी दौरान वह लोगों के घरों में घुसकर चोरियों को भी अंजाम देती थी। यह सिलसिला बीते कई समय से चल रहा था लेकिन 3 अक्टूबर 2022 को सोमवार के दिन महिला की चोरी पकड़ी गई और ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि महिला बरेली रोड के विभिन्न गांव में मास्क लगाकर निमंत्रण कार्ड देने के लिए जाती थी और लोगों के घरों में घुसकर चोरियों को अंजाम देती थी। महिला के कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस से मांग करी गई थी वह स्कूटी सवार उस महिला को पकड़े। जिसके बाद पुलिस महिला की तलाश कर रही थी लेकिन बीते सोमवार को ग्रामीणों ने खड़कपुर में चोरी के प्रयास के दौरान महिला को पकड़ लिया और पुलिस को इस मामले में सूचित किया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि महिला हल्द्वानी निवासी जसलीन कौर है जोकि अपने बेटे के जन्मदिन का न्यौता देने के बहाने घरों में जाकर चोरियों को अंजाम देती थी। इस मामले में पुलिस द्वारा पाडलीपुर निवासी महिला मंजू देवी की तहरीर के आधार पर आरोपित महिला को जेल भेज दिया गया है।