Uttarakhand:- आत्मदाह की चेतावनी देते हुए हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला….. जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पर आवास विकास में रहने वाली महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह करने की चेतावनी थी। इस दौरान पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। महिला के हाथ में पेट्रोल की बोतल थी जिसे बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने छीना और उसे एसपी सिटी के समक्ष पेश किया। महिला पुलिस की मदद से राज बाला जैन को एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी के समक्ष पेश किया गया जहां उसने बताया कि उसके साथ देवर का परिवार 28 साल तक रहा बाद में उन्होंने जयनगर दिनेशपुर और ट्रांजिट कैंप के आनंद विहार में मकान बना लिया, 3 साल पहले देवर परिवार के साथ रहने के लिए आनंद विहार कॉलोनी ट्रांजिट कैंप चला गया और आरोप लगाया कि उसका देवर अब उसके मकान पर कब्जा करना चाहता है, यह मामला कोर्ट में चल रहा है। शुक्रवार को आवास विकास चौकी पुलिस ने उसे चौकी बुलाया और जब वह वहां पहुंची तो देवर ने आवास विकास के पार्षद और किच्छा विधायक के पुत्र की मदद से आवास विकास पुलिस की मिली भगत से उसके मकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। राजबाला जैन ने उसे मकान पर कब्जा दिलाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि कब्जा नहीं दिलाया तो वह एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह कर लेगी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे आश्वासन दिया और वह वापस लौट गई।