Uttarakhand- वाहन चेकिंग कर रहे कॉन्स्टेबल को लकड़ी से भरे ट्रक ने किया लहूलुहान……… चालक फरार

उत्तराखंड राज्य में ऐसे सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं जिसे सुनकर किसी को भी हैरानी होगी। बता दें कि यहां पर आम जनता ही नहीं बल्कि आम जनता के रक्षक भी सुरक्षित नहीं है। वाहन चालक ऐसे अंधाधुन वाहन चलाते हैं कि उन्हें कुछ भी नहीं दिखता। बता दें कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर वाहन चेकिंग करते हुए पुलिस कांस्टेबल को लकड़ी से भरे ट्रक ने कुचल दिया। यह मामला चुटकी स्थित टोल के पास का है जहां पर पुलिस कांस्टेबल वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। तथा गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल का इलाज रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि कॉन्स्टेबल की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। इस मामले को लेकर लालपुर चौकी प्रभारी सुनील बिष्ट द्वारा बताया गया कि मध्यरात्रि को लक्ष्मण सिंह बिष्टओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक लकड़ी से भरा ट्रक नंबर यूके 06 सीए 7713 तेज रफ्तार से आया और कॉन्स्टेबल को कुचल दिया। पुलिस ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया मगर रुकने की जगह वह आगे को बढ़ता गया। इस दौरान लक्ष्मण सिंह ने बचने का काफी प्रयास किया मगर फिर भी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिसके बाद वह ट्रक को लेकर फरार हो गया। बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए घायल कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह बिष्ट को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए आरोपित को तलाशना शुरू कर दिया है।