Uttarakhand:- कोसी रेंज के गूलर सिद्ध जंगल में बाघ ने बनाया युवक को निवाला…… खोजबीन में बरामद हुआ सिर

उत्तराखंड राज्य में बाघ ने काफी दहशत मचाई हुई है ऐसे में रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के गूलर सिद्ध जंगल में बाघ ने एक विशिष्ट युवक को अपना निवाला बना लिया। विक्षिप्त युवक देर रात जंगल में गया था और उसका पता न लगने के बाद खोजबीन की गई तथा सुबह को जंगल से उसका सिर बरामद हुआ और धड़ की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक युवक देर रात जंगल में गया था और जब सुबह तक वह नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई खोजबीन के दौरान ही उसका सिर जंगल में मिला और धड़ की तलाश जारी है।

Leave a Reply